🔴गोरखपुर।पूर्वोत्तर रेलवे
पेंशनर्स एसोसिएशनकेन्द्रीय कार्यकारिणी समिति की बैठक नरमू के बैठक कक्ष मे महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष की गयी जिसमे लखनऊमंडल,गोण्डाशाखा,
खलीलाबादशाखा,वाराणसी मंडल,छपरा शाखा, प्रयाग राज रामबाग शाखा तथा स्थानीय सभी शाखाओ के
पदाधिकारी उपस्थित थे।मुख्य अतिथि के रूप मे के एल गुप्त अध्यक्ष नरमू ने पेंशनर्स एकतापर बलदिया तथा कहा कि हम हमेशा आपके साथ है।अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह ने कहा कि मानव सेवा से बढकर कोई पुण्य नही है।कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण ने बताया कि अब यह संगठन 22शाखाओ को नियंत्रित कर रहा है तथा यह सारे पेंशनर्स की जरूरत बन गया है।उन्होने कहा कि 65वर्ष से एडिशनल पेंशन, फिक्स्ड मेडिकल एलाउंस 1000-3000, 30जून को रिटायर्ड को एक नोशनल इन्क्रीमेन्ट आदि पर संसदीय समिति ने सिफारिश कर दी है और अब सरकार को इसे मंजूर कर लेना चाहिए।महा मंत्री ए के कोहली ने संगठन के इतिहास परप्रकाशडालते हुए कहा कि 63साल पुराना यह संगठन वटवृक्ष कीभांति हो गया तथा सभी पेंशनर्स की समस्याओ का निदान कर रहा है।सुभाष चौधरी अध्यक्ष रेल विहार-3शाखा ने प्रशासन को आगाहकिया कि पेंशनर्स को उनका हक नही मिला तो वे भी हक की लड़ाई लड़ेगे। सभा को एआईआरआर एफ के जोनल सेक्रेटरी सुभाष चंद्र वर्मा,एक्जीक्यूटिव मेम्बर पाण्डेय अशोक श्रीवास्तव, वाराणसी मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, खलीलाबाद शाखा के अध्यक्ष राम कमल,गोण्डा के बलबीर श्रीवास्तव, छपरा के निजामुद्दीन आदि ने सम्बोधित किया।अन्त मे सरकार के भविष्य मे पे कमीशन न बैठाने के फैसले के विरोध मे प्रस्ताव पारित किया गया।संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री ए के विश्वकर्मा द्वारा किया गया।