🔴तौफ़ीक़ खान

बबुरी,चन्दौली–जनपद चन्दौली के समस्त थाना बबुरी धानापुर शाहबगंज महिला थाना समेत समस्त थाना परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करने के उपरान्त उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने कर्तव्यनिष्ठता का शपथ लिया। महिला थाना प्रभारी श्यामा तिवारी ने कहा कि आज का दिन स्वर्णिम अक्षरो में लिखा गया है देश को गुलामी के जंजीरों से आजाद करवाने वाले वीर सपूतों को शत शत नमन है।वही थाना प्रभारी बबुरी अतुल कुमार के द्वारा थाना परिसर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहरा कर सलामी दिया गया।तिरंगे को सलामी देने के बाद थाना प्रभारी अतुल कुमार ने देश के आजादी में शामिल शहीद हुए जवानों को याद करते हुए कहा कि देश के आजादी के लिए अपने प्राणों को नौक्षावर करने वाले वीर सपूतों को नमन है।वही उन्होंने जनपद के लोगों से अपील करते हुये कहा कि कोरोना के ओमिक्रोम वैरिएंट के खतरे से बचें खुद सावधान रहें औरो को भी माहामारी से सजग रहने के लिए जागरूक करें। घर से बाहर आना-जाना लगा हो तो मास्क, सोशल डिस्टेसिंग बेहद जरूरी है। इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें।वही इंस्पेक्टर शहाबगंज मनोज कुमार ने थाना परिसर में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और कहा कि हमे गर्व है कि अनेकता में एकता की पहचान भारत देश के वाशी है।वीर शहीदों को शत शत नमन किया।वही मनोज कुमार ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन में पूरी सहयोग देने के लिए जनता से अपील किया। कहा धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।