बरहज देवरिया।एक सच्चा मुसलमान पूरे इंसानियत की हिफाजत करता है, समाज को हर तरह की बुराई से बचाता है,औरतों व बुजुर्गों की इज्जत करता है, नेक रास्ते पर चलता है औऱ खुदा की इबादत करता है।सभी मुसलमानों को ऐसा ही होना चाहिए।

उक्त बातें सैय्यद आददुद्दीन माज अशरफ अशरफी उल जिलानी किछौछा शरीफ ने मंगलवार की रात एक जलसे में तकरीर करते हुए कही। सैय्यद जिलानी स्थानीय पटेल नगर स्थित मदरसा अंजुमन में एक जलसे बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि हमारे नबी हजरत मुहम्मद साहब हमेशा बुराइयों से लड़ते रहे।हुजूर ने छोटे-बड़े ,दबे-कुचले सभी को अपनाया।हर परेशान हाल की मदद की,बच्चियों व विधवाओं का उस समाज में हक दिलाया जिस समाज में बच्चियों को जन्म लेते ही लोग जिंदा दफन कर देते थे। हमारे नबी ने उनसे भी मुहब्बत किया जिन्होंने उनके ऊपर तरह-तरह से अत्याचार किया।हम मोमिनों को भी नबी के बताये रास्तों पर चलना होगा।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे मुल्क हिन्दुस्तान में तरक्की हो,सभी लोगों में आपसी प्यार व सद्भावना कायम रहे।तभी हम दुनिया में सिर उठाकर जी पायेंगे।
जलसा का संचालन अशरफिया मंजिल के मौलाना नुरूल इस्लाम ने किया।जलसे में हाजी शमीम अशरफी,इफ्तखार अहमद अशरफी,हाफिज शाकिर रजा,मौलाना मोहसिन रजा मिस्बाही,अब्दुल खालिक,जावेद अख्तर, हसनैन अंसारी,जफरूल हक, मुजफ्फर हुसैन मंसूरी, मजहरूल हक कादरी,मोहम्मद शोएब,जाकिर हुसैन,आलम शेख,शाकिर हुसैन,मोनू अंसारी, मन्नान खान आदि बड़ी संख्या में अकीदतमंद मौजूद रहे