रायबरेली। अपराध व अपराधियों को छुपाने में माहिर हरचंदपुर थाने के तेजतर्रार इंस्पेक्टर के कारनामे इस समय क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है चुनौती लूट सहित अन्य अपराध अपराधियों की जन्मस्थली हरचंदपुर थाना क्षेत्र बन चुका है अपराधों पर अंकुश लगाने की बजाए थानाध्यक्ष हरचंदपुर बृजेश कुमार राय उसको छुपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाने में अपना समय व संसाधन दोनों बर्बाद कर रहे हैं क्षेत्र में हरे पेड़ों की कटान भी इस समय चरम पर है जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री हरे पेड़ों को लगाने की मिशन बना चुके हैं और आम महुआ जामुन जैसे पेड़ों की कटान पर प्रतिबंध लगा रखा है वही हरचंदपुर पुलिस ताबड़तोड़ पेड़ों को कटाने की मौन स्वीकृत दे रखी है इतना ही नहीं यदि कोई फरियादी फरियाद लेकर जाता है तो उसको न्याय मिलने की एवज में चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है ऐसा न करने पर उसे दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ता है यदि कोई फरियादी फरियाद लेकर जिले के मुखिया के पास पहुंचता है तो हरचंदपुर के थाना प्रभारी द्वारा मुखिया को अच्छे से गुमराह कर दिया जाता है और कहा जाता है कि वह थाने आया ही नहीं जब मुखिया द्वारा पुनः थाने भेजा जाता है तो थाना प्रभारी द्वारा उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है थाना प्रभारी के विरुद्ध पूरे क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है अब देखना यह है जनाक्रोश कोई आंदोलन का रूप लेकर सड़कों पर उतरने का इंतजार जिले के मुखिया करते हैं या फिर जनहित में थाना प्रभारी पर कार्यवाही।