✍️ कांत सुमन

🔴मुंगेर । पुलिस सप्ताह के पांचवें दिन जिले के विभिन्न थाना अध्यक्षों के द्वारा नशा मुक्ति कार्यक्रम तथा साइबर सुरक्षा जागरूकता को लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई। नयारामनगर थानाध्यक्ष कौशल कुमार के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर थानाध्यक्ष ने रवाना किया। साथ ही स्वयं शुरू से अंत तक प्रभात फेरी का नेतृत्व करते हुए हरदियाबाद कनतपुर, कैशोपुर, मस्जिद मोङ, रामदिरी, बारिश टोला, नौवागढ़ी बाजार तक पहुंची। नौवागढ़ी बाजार में प्रभातफेरी का समापन हुआ। प्रभात फेरी में थानाध्यक्ष के अलावे एएसआई, पुलिसकर्मी, महिला कॉन्स्टेबल, चौकीदार सहित स्थानीय स्कूल के छात्रों ने शिरकत किया। समापन के दौरान थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह के तहत प्रभात फेरी निकालकर लोगों को नशा मुक्ति कार्यक्रम तथा साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने क्षेत्रवासियों से नशा मुक्ति कार्यक्रम तथा साइबर सुरक्षा के प्रति सजग रहने की अपील की। मौके पर एएसआई मोहन सिंह, चौकीदार भूषण पासवान ,रितेश कुमार, सुखदेव मंडल सहित महिला कॉन्स्टेबल के साथ-साथ स्थानीय स्कूल के छात्र मौजूद थे।