✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 24 अगस्त पुरानी बस्ती पुलिस तथा सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगवाए गए सीसीटीवी कैमरा की मदद से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र से चोरी हुए ट्रक संबंध में पंजीकृत मुकदमा जो 23 अगस्त को लिखवाया गया था, के अभियुक्तों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया |

उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सैयद एहतशाम अहमद उर्फ बाबू पुत्र निजाम अहमद निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली बस्ती तथा मोहम्मद आरिफ पुत्र बाली मोहम्मद निवासी बिशनपुरवा थाना रुधौली बस्ती को चोरी के ट्रक यू पी 51 टी 4304 तथा चोरी में प्रयुक्त डिजायर कार यू पी 58 वाई 2490 तथा दो डुप्लीकेट चाबी के साथ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिंहारी गांव स्थिति पशु अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया |
घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 23 अगस्त को आवेदक गुल अहमद पुत्र अब्दुल बहाव निवासी ग्राम नूरुद्दीन चक थाना दरगाह शरीफ बहराइच ने पुरानी बस्ती थाने पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया था कि वह 20 अगस्त को बहराइच मंडी से अपने ट्रक से माल लेकर सुरभि मिल जनपद बस्ती आया था | 22 अगस्त को गाड़ी खाली होने को बाद अपने खलासी साहब खान पुत्र तनवीर अहमद खान निवासी ग्राम छावनी थाना दरगाह शरीफ बहराइच के साथ खाना खाने मिलकर बाहर चला आया | वापस आने पर देखा कि मेरा ट्रक अपने स्थान पर नहीं है तो अपने मिलने जुलनें वालों से लेकर होटल, ढाबों तथा पेट्रोल पंप पर तलाश किया किंतु जब मेरा ट्रक नहीं मिला इसके संबंध में मुझे आशंका है कि मेरे तक को कितनी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है|
प्रार्थना पत्र के आधार पर पुरानी बस्ती थाने पर उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुरानी बस्ती पुलिस व सर्विलांस सेल टीम की संयुक्त कार्रवाई में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया |
अभीयुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया |
पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि वह चोरी किए हुए ट्रक को ले जाकर किसी सुनसान जगह पर खड़ा करवा देते है तथा मामला शांत होने पर ट्रक को योजना अनुसार मेहदावल कैंपियरगंज के रास्ते नेपाल जाकर भेज कर बेच दिया जाता तथा उससे प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लिया जाता |
प्रेस वार्ता के दौरान क्षेत्राधिकार बस्ती सदर आलोक प्रसाद क्षेत्राधिकार ह्ररैया शेष मणि उपाध्याय, थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकांत, तथा पुरानी बस्ती थाने के उप निरीक्षक कमलेश कुमार गौड़, राधा रमन यादव तथा पुलिस टीम मौजूद रही