-🟥सन्त कबीर नगर/महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा -सुखीपुर सीवान का मामला

महुली थाना क्षेत्र के बारीडीहा -सुखीपुर सीवान में रविवार को तहसील प्रशासन ने छापेमारी किया। इस दौरान अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर रहे तीन डम्पर और एक जेसीवी मशीन को पकड़ा। स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

आगे की करवाई के लिए प्रशाशन जुट गया है थाने में पकड़े गए वाहन को छुड़ाने के लिए पैरवी का दौर शुरू हो गया है। लेकिन शाम तक हरी झंडी मिल नही सकी थी।
यूपी शासन द्वारा वगैर परमिट के अवैध तरीके से किसी तरह के खनन को रोकने के लिए सख्त हिदायत दिया है।

लेकिन तहसील प्रसाशन और स्थानीय पुलिस की शह पर धड़ल्ले के साथ मिट्टी खनन काम चल रहा है। शिकायत का भी असर नही दिख पा रहा है। रविवार को एसडीएम धनघटा को बारी डीहा-सुखीपुर सिवान में अवैध तरीके से मिट्टी खनन होने की सूचना मिली। त्वरिता दिखाते हुए नायब तहसीदार राजेश मिश्र और अन्य राजस्व कर्मियों की टीम गठित कर मौके पर भेजकर करवाई करने की बात कही।

टीम की छापेमारी में सिवान में जेसीवी से खनन करते मिला। मौके पर तीन डम्पर वाहन भी मिला। तहसील प्रशाशन महुली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस थाने लेकर पहुंची कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी है।