🟥 सहजनवा गोरखपुर सहजनवा तहसील के लेखपाल भदोही जिले के दुर्गागंज तहसील में पुलिस विभाग के द्वारा उत्पीड़न के विरोध में सहजनवा तहसील के लेखपालों ने लेखपाल संघ सहजनवा के अध्यक्ष रत्नेश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में थाना दिवस सहजनवा पर काली पट्टी। हाथ। मे बांध कर विरोध प्रदर्शन किया ।और कलम बंद हड़ताल की चेतावनी भी दिया है ‌। इस मौके पर तहसील के कार्य रत लेखपाल अरविंद कुमार, सोनू कनौजिया आशीष सिंह शिवम सत्येंद्र प्रहलाद व अन्य लेखपाल शामिल रहे।