✍️सत्येंद्र यादव

🟥मथुरा – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के निर्देशन में जनपद पुलिस के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान चार बदमाश घायल हो गए 3 साथी गिरफ्तार कर लिए गए। जानकारी के अनुसार थाना मगोर्रा के प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार और एसओजी प्रभारी राकेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर विश्वास करते हुए बदमाशों की घेराबंदी कर दी पुलिस ने बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी जिससे पुलिसकर्मी बाल बाल बचे पुलिस के द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में चार बदमाश घायल हो गए 3 साथी गिरफ्तार किए गए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,पकड़े गए बदमाशों में घायल आकाश पुत्र नरवर सिंह निवासी थाना गुलाबगंज जिला विदिशा मध्य , प्रदेश शरद कुमार पुत्र वकीला निवासी थाना गुलाबगंज जिला विदिशा मध्य प्रदेश , धर्मपाल पुत्र खंडेल निवासी थाना गुलाबगंज जिला विदिशा मध्य प्रदेश , मोरध्वज पुत्र गोवर्धन निवासी थाना गुलाबगंज जिला विदिशा मध्य प्रदेश( सभी घायल) अजीत पुत्र श्यामलाल निवासी बिला खेड़ी थाना धरणाबदा जिला गुना , धर्म वीर पुत्र तेजराम वासी गुलाबगंज जिला विदिशा मध्य प्रदेश और सचिन पुत्र देवधर निवासी संता पुर थाना गुलाबगंज जिला विदिशा मध्य प्रदेश है।
थाना अध्यक्ष पुष्पेंद्र कुमार ने बताया पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध जनपद के आधा दर्जन थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं इनका कार्य चोरी की बड़ी बड़ी घटनाओं को अंजाम देना है यह पारदी गिरोह के सदस्य हैं जिनका आज में भय व्याप्त है पकड़े गए बदमाशों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा है वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है इनके कब्जे से चार अवैध तमंचा खाली व जिंदा कारतूस चोरी में काम आने वाले औजार बरामद हुए हैं।