✍️अश्विनी कुमार चौहान

🔴वाराणसी:रोहनिया/-सॉल्वर गिरोह के जरिए जेल बार्डर,फायर मैन (पुरूष),आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 को पास करवाने वाले गिरोह के फरार एक आरोपी के घर पर बुधवार को रोहनिया पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोहनिया थाना के उप निरीक्षक लक्षिराम चतुर्वेदी ने जनपद बलिया के थाना गड़वार क्षेत्र के अभईपुर गांव निवासी आरोपी जितेन्द्र यादव पुत्र रविन्द्र नाथ यादव के घर पर सीआरपीसी की धारा-82 के तहत नोटिस चस्पा की व घरों के आसपास डुगडुगी बजाकर अदालत से आरोपी को भगोड़ा घोषित करने की सूचना सार्वजनिक की गई।ज्ञात हो कि बीते 20 दिसम्बर 2020 को रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर स्थित शिवम इंटर कालेज में जेल बार्डर,फायर मैन (पुरूष),आरक्षी घुड़सवार पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2016 की परीक्षा चल रही थी जाँच के दौरान सॉल्वर गिरोह के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमे पाँच आरोपी जेल में बन्द है एक आरोपी विनय यादव सुप्रीम कोर्ट के स्थगन आदेश पर है और एक फरार आरोपी जितेन्द्र यादव के घर बुधवार को रोहनिया पुलिस ने कुर्की की नोटिस चस्पा की।नोटिस चस्पा करने वाले टीम में उप निरीक्षक लक्षिराम चतुर्वेदी,कांस्टेबल अरविंद कुमार रहे।फोटो