– मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर्यटन स्थल को विकसित करने के प्रति कृत संकल्पित : अरविंद साहनी

 

🛑मुगेर : सूबे बिहार का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तथा श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि गर्म जल का कुंड ऋषिकुंड में आयोजित मलमास मेला में तीन स्थानों पर बनाए गए पुलिस पिकेट तथा नियंत्रण कक्ष का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर बिहार राज्य अति पिछड़ा आयोग के सदस्य अरविंद साहनी ने किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविंद साहनी ने कहा कि राजगीर मेले के तर्ज पर श्रृंगीऋषि की तपोभूमि ऋषिकुंड में मलमास मेला आयोजन राज्य के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे प्रदेश को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के प्रति कृत संकल्पित है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यटन विभाग ने ऋषिकुंड को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए लगभग 13 करोड़ रुपए के डीपीआर को मंजूरी दे दी है। निविदा प्रक्रिया के बाद ऋषिकुंड के विकास के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। आयोग के सदस्य अरविंद साहनी ने पूरे मेले परिसर का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उद्घाटन कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुंगेर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 02 के सदस्य सह जिला परिषद शिक्षा समिति के अध्यक्ष निवास मंडल ने कहा कि मलमास मेला को यादगार बनाने के लिए संवेदक तथा कार्यकर्ताओं के द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की ओर से इस बार मलमास मेला की निविदा निकाली गई। जिला परिषद का ऋषिकुंड पर विशेष निगाह है । मलमास मेला के संवेदक रवीश कुमार ने मुख्य अतिथि अरविंद साहनी तथा विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य निवास मंडल को बुकें तथा अंग वस्त्र भेंट कर मेला परिसर में सम्मानित किया। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता तथा संचालन ऋषिकुंड विकास समिति के सचिव मनोज कुमार सिंह कर रहे थे । मौके पर नौवागढ़ी उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया दिलीप मंडल, सुरेंद्र प्रसाद , चंदन यादव, चंडी निषाद सूरज मंडल, सरोज मंडल, नागर नटवर सहित बड़ी संख्या में साधु संत तथा स्थानीय लोग मौजूद थे। ऋषिकुंड में आयोजित मलमास मेला के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। विभिन्न देवी देवताओं की मंदिर में पूजा अर्चना से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो उठा है।