✍️जी पी दुबे
97210 711 75

🟥बस्ती 27 नवंबर 23.
छावनी थाना पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकार ह्ररैया शेष मणी उपाध्याय के निर्देशन में थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य के नेतृत्व में उप निरीक्षक चंद्रकांत पांडे, रितेश सिंह तथा पुलिस टीम ने चार अंतर जनपदीय चोरों को

19 पेटी शराब, सीसीटीवी कैमरा एक तमंचा व 2 कारतूस, लोहे का राड तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया |
प्रेस वार्ता करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि क्षेत्राधिकारी ह्ररैया शेषमणि उपाध्याय की निर्देशन में पुलिस टीम ने चार अंतर जनपदीय चोर क्रमशः ओम बाबू पुत्र जगनमोहन उम्र लगभग 40 वर्ष, अंकित पुत्र संगम उम्र लगभग 23 वर्ष, शिवम उर्फ गोलू पुत्र बाबा

दिन उम्र लगभग 19 वर्ष तथा हर्षवर्धन पुत्र संत कुमार उम्र लगभग 21 वर्ष सभी निवासी जनपद गोंडा को छावनी थाना अंतर्गत कैथोलिया ग्राम में स्थित शराब की दुकान से चोरी की गयी शराब के साथ पचवस ओवर ब्रिज से गिरफ्तार किया गया |

उन्होंने बताया कि पूछताछ गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा चोरों की संख्या 7 बताई गई जिसमें तीन चोर अंधेरे का फायदा उठाकर गन्ने के खेत में भाग कर फरार होने में कामयाब हो गए |

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि की आर्थिक तंगी के चलते हम लोगों की टीम आसपास के जिले के शराब की दुकानों से शराब की चोरी करते हैं |

अभियुक्तों ने कहा कि 25, 26 नवंबर की रात लगभग 1 बजे हम लोगों द्वारा शराब की चोरी की गयी तथा वहां से डीबीआर उतरा था जो बैग में मौजूद है तथा मझौआ दुबे के पास 2 स्कूल से जो पास में ही मौजूद है वहां से सीसीटीवी कैमरा चोरी किया था |

आज हम लोग पुनः चोरी करने निकले थे कि पकड़े गये |
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में ओम बाबू के ऊपर गोंडा जिले में हत्या तथा बलात्कार का मुकदमा चल रहा है तथा हर्षवर्धन का

भी पिछला अपराधिक इतिहास रहा है,बाकी अभियुक्तों के बारे में और जानकारी इकट्ठा की जा रही है |
वार्ता के समय क्षेत्राधिकार ह्ररैया शेष मनी उपाध्याय, थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य तथा पुलिस टीम मौजूद रही |