वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहानवाराणसी।अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत चेतगंज थाना पुलिस ने गत मंगलवार को एनडीपीएस एक्ट के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 180 रुपए अवैध गांजा और 1250 रुपए नगद बरामद किया।सब इंस्पेक्टर मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि पीईटी परीक्षा के संदर्भ में पुलिस लहुराबीर चौराहे पर मामुर थी,उसी समय सुलभ शौचालय के सामने से एक व्यक्ति पुलिस वालों को देखकर हड़बड़ा गया और मलदहिया के तरफ भागने लगा तभी पुलिस को शक शक हुआ और भाग रहे व्यक्ति को बीस से पच्चीस कदम जाते-जाते मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे पकड़ लिया गया।अभियुक्त से जब पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो बताया कि उसके पास गांजा है।जिसे वह घूम घूम कर लोगों को बेच रहा था।अभियुक्त ने बताया यही मेरी जीविका का साधन है।वह गांजा को प्लास्टिक की पुडिया में बना कर बेचता हूँ,बड़ा वाला पैकेट को प्लास्टिक की पुड़िया को 160 रुपए में और उससे थोड़ा छोटा पैकेट को प्लास्टिक की पुड़िया 80 रुपए व उससे छोटा पैकेट जो कागज की पुड़िया में है उसे 40 रुपए में बेचता हूँ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम प्रदीप चौरसिया (44) निवासी वाराणसी है।पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर मिर्जा रिजवान बेग,सब इंस्पेक्टर रामसागर गुप्ता,हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश यादव,हेड कॉन्स्टेबल प्रताप,कॉन्स्टेबल विशाल कुमार गौड़ ने भूमिका निभाई।फोटो