🟥नरेश सैनी

मौके पर मौजूद पुलिस बनी रही मूकदर्शक, आधा दर्जन महिला पुरुष घायल

चार नामजद लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज, दो हिरासत में

🟠मथुरा – राज्य में योगी आदित्यनाथ की सरकार वजूद में आई है तभी से ठाकुरों के हौसले बुलंद हैं यही कारण है ,छोटी-छोटी बातों को लेकर दबंग स्वर्ण जाति के लोग बड़ी-बड़ी घटनाएं करने में पीछे नहीं रह रहे हैं, विगत दिन बाइक निकालने को लेकर कथित पार्किंग ठेकेदार ने जाटव युवकों को लाठी-डंडों से पीट दिया इतना ही नहीं दरवाजा तोड़कर उनके घरों में जो मिला उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया जमकर लाठी डंडा का प्रयोग किया गया, इस आशय की वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है । पुलिस ने घायलों को उपचार के बाद घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है, मोहल्ले में तनाव को देखते हुए पुलिस को सक्रिय कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार कस्बा व थाना बरसाना स्थित जाटव मोहल्ले में सोमवार की शाम उमेश पुत्र धर्म सिंह और उसका साथी बंटू पुत्र अमरों निवासी जाटव मोहल्ला मोटरसाइकिल से मंदिर की तरफ जा रहे थे जाटव मोहल्ले को अपनी गुंडागर्दी के बल पर अवैध पार्किंग के रूप में प्रयोग करने वाले हरिओम कथित ठेकेदार जो ठाकुर जाति से है और उसके साथी धर्मवीर कन्नू और बनवारी ने पार्किंग स्थल बनाकर बाहर की श्रद्धालुओं की गाड़ियों को खड़ी कर मोहल्ले के आम रास्ते को अतिक्रमण कर अपना अवैध पार्किंग का धंधा करते चले आ रहे हैं। इस बात का विरोध कभी उमेश ने कर दिया इसी रंजिश के चलते सोमवार को हरिओम ठेकेदार ने उमेश को डंडे से पीटना शुरू कर दिया उसके साथी बंटू ने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट की दोनों युवक जान बचाकर अपने घर की तरफ भागे हरिओम ठेकेदार अपने तीन साथियों को लेकर लाठी डंडा लेते हुए। ईट पत्थरों से पथराव करते हुए उमेश के घर पर चढ़ाई कर दी, दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गए, घर के अंदर जो भी मिला उसके साथ मारपीट की इस मारपीट में उमेश का बड़ा भाई राजू उर्फ राजकुमार उसकी पत्नी अनीता मां पारली देवी उमेश बंटू और बंटू का चचेरा भाई घायल हो गया इस घटना की मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दी, घटना की सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज उपनिरीक्षक रविंद्र तेवतिया पुलिस वालों के साथ मौके पर पहुंच गये, किंतु ठाकुरों के द्वारा की जा रही दबंगई को मूकदर्शक बनकर देखते रहे, सूचना पाकर थाने से भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने मौके से विक्रम और बनवारी को हिरासत में ले लिया जबकि उसके साथी भाग जाने में सफल रहे। इस घटना की रिपोर्ट धर्म सिंह पुत्र मोहर सिंह ने 4 नामजदो के खिलाफ दर्ज कराई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इस घटना को मूक दर्शक बनकर देखने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध क्या कार्रवाई करेंगे? इस घटना को लेकर जहां जाटव समाज के लोगों ने भय व्याप्त है। वहीं कस्बे में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।