🟥रिपोर्ट नरेश सैनी

*गोवर्धन में ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

⭕मथुरा। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा महोदया द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रम में 29 नबम्बर को “ऑपरेशन जागृति”

अभियान के तहत थाना गोवर्धन क्षेत्रान्तर्गत बाबूलाल डिग्री कॉलेज गोवर्धन मथुरा पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा के नेतृत्व में श्रीमान क्षेत्राधिकारी गोवर्धन मथुरा व यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री राजेश सैनी व अमरेन्द्र सिंह एवं काउंसलर चारू शर्मा व विपिन दीक्षित तथा थाना

गोवर्धन पुलिस टीम द्वारा ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर अध्यापको, आशा कार्यकर्ता, प्रधान, पूर्व प्रधान,स्वयमं सहायता ग्रुप की महिलाए, ग्राम के सम्भ्रान्त व्यक्तियों को ऑपरेशन जागृति अभियान के क्रियान्वयन उद्देश्य एवं अभियान को सफल बनाने के संबंध में

साइबर अपराध, बालिकाओं को साइबर हिंसा/यौन शोषण से बचाव हेतु जागरूक व सचेत करना, पॉक्सो अधिनियम के महत्वपूर्ण प्रावधानों के प्रति जागरूक व सचेत करना, किशोरियों के साथ हेल्दी रिलेशनशिप व जीवनशैली पर अभिभावकों

को जागरूक करना,महिलाओं/बालिकाओं को अपने अधिकारों व सुरक्षा के बारे में समझ व जागरूकता पैदा करना । समुदाय को झूठे मुकदमों से होंने वाली क्षति के बारे में जागरूक करना व ऐसे मामलों में कमी

लाना । विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग के प्रति लोगों को सचेत करना ।