🟥जी पी दुबे
संवाददाता
97210 711 75

🟠बस्ती 1 जून पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र ना चौधरी के आदेश के क्रम में क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान के निर्देशन में कलवारी थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव व पुलिस टीम एवं एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में 27 मई की रात में बासमती देवी पत्नी रामदुलारे निवासी रामपुर थाना कलवारी के हत्या का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया |

घटना की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि मृतका की लड़की ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरी मां का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दिया |
कलवारी पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना चालू कर दिया | विवेचना के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अभियुक्त रामनिवास उर्फ निहारे निवासी रामपुर थाना कलवारी बस्ती उम्र लगभग 45 वर्ष फुटहिया के पास मौजूद है | जिसे चोरी के सामान के साथ एसओजी टीम की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया |
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मैं 4 भाई हूं मेरी पत्नी नहीं है मेरी एक बेटी है जिसका निर्वहन मेरा बड़ा भाई जो दिल्ली में रहता है वही करता है | मैंने अपने हिस्से की जमीन उसी भाई को दे रखी है |
मेरा एक भाई जो सपरिवार रामपुर में रहता है उसकी पत्नी से बंटवारे की को लेकर विवाद हो गया था | मेरे पास पैसा नहीं था और मुझे पता था कि मृतका बासमती गांव में अकेले रहती है तथा उसके सभी लड़के बाहर रहते हैं |
इसलिए चोरी करने के नियत से मैं उसके घर में घुसा, चोरी करके बाहर निकल रहा था तभी बासमती दरवाजा खोल कर घर में घुसी और बल्ब की रोशनी में मुझे देखकर शोर मचाना चाह रही थी कि मैंने उसका गला दबाते हुये दीवाल पर धक्का दे दिया और पास रक्खे सील के लोड़े से उसके सिर पर प्रहार कियाजिससे वह गिर गयी मरा जानकर उसके गले में पहने हुए चेन और अंगूठी को निकालकर मैं फरार हो गया |
पुलिस ने उसे विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया