एस पी अमितेश और एस डी पी ओ सुमित भी डीआईजी संग ठाकुरबाड़ी में रहे मौजूद

✍️ANA/Arvind Verma

🟥खगड़िया (बिहार)। कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विधि व्यवस्था का मुआयना करने डीआई जी किम बलुआही स्थित ठाकुरबाड़ी पहुंच कर जायजा ली, ठाकुर जी का दर्शन कर प्रसाद ग्रहण की। ठाकुरबाड़ी परिसर में उपस्थित पूर्व वार्ड पार्षद सह राजद जिला मीडिया प्रभारी रणवीर कुमार ने मीडिया से कहा बलुआही ठाकुरबाड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ लगी रहती है। बलुआही ठाकुरबाड़ी में 125 वर्ष से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस अवसर पर यहाँ भजन का आयोजन किया गया। रात्रि के बारह बजे महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है। सैकड़ों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं। मौके पर पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, सदर एसडीपीओ सुमित कुमार, नगर थानाध्यक्ष विनोद कुमार, बलुआही ठाकुरबाड़ी के सचिव संजय कुमार, सदस्य सह विधि संघ के अध्यक्ष नागेश्वर सिंह, नंदन यादव तथा पूर्व वार्ड पर्षद रणवीर कुमार समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।