🟥न्यू समाचार प्लस गोरखपुर, अवधेश पाण्डेय

🔴गोरखपुर।अपर पुलिस महानिदेशक जोन अखिल कुमार ने आज जोन के समस्त जनपदों के पुलिस प्रभारी तथा परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षक के साथ मादक पदार्थों / नशीली दवाओं की तस्करी, बिक्री एवं उपयोग पर रोकथाम के संबंध में गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग की गई जिसमें समस्त जनपदीय प्रभारियों से उनके द्वारा इस संबंध में की गई अब तक की कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही उनके द्वारा इसकी रोकथाम हेतु क्या कार्य योजना बनाई गई है इसके संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली गई। गोष्ठी में अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निर्देशित किया गया कि मादक पदार्थों की सप्लाई चेन को समझते हुए मुख्य सप्लायर और क्रेता कौन हैं इसके संबंध में विशेष रूप से जानकारी की जाए। नशीली दवाओं / मादक पदार्थों के साथ पकड़े गए व्यक्तियों से विस्तृत पूछताछ कर उनके स्रोत तक पहुंचने का प्रयास किया जाए | पड़ोसी देश नेपाल के बॉर्डर इलाकों से मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में भी गहराई से कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया । साथ ही इस कार्य में लिप्त चिन्हित अपराधियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के साथ कार्यवाही करते हुए संपत्ति जब्तीकरण एवं ध्वस्तीकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए इसमें और तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।