✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 2 जुलाई गोरखपुर जोन की 28वीं अर्न्तजनपदीय पुलिस कुश्ती कलस्टर महिला,पुरुष कुश्ती, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बाडी बिल्डिंग एवं कबड्डी, आर्म रेसलिंग, पावर लिफ्टिंग का 3 दिवसीय प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा शहीद श्री सत्यवान सिंह स्टेडियम जनपद बस्ती में किया गया । जिसमें गोरखपुर जोन के 10 टीमों गोरखपुर, बस्ती, देवरिया, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, बलरामपुर, बहराईच ने प्रतिभाग किया।

कतिपय कारणों से श्रावस्ती की टीम ने भाग नहीं लें पायी । शुभारम्भ के पश्चात महिला, पुरुष की कुश्ती की प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें प्रतिभागियों ने उत्कृष्ठ खेल का प्रदर्शन किया |
विजेता टीम के खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा बधाई देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेंद्र नाथ चौधरी , क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद, क्षेत्राधिकारी कलवारी विनय कुमार चौहान , क्षेत्राधिकारी रूधौली प्रीति खरवार , प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन बस्ती, आदि मौजूद रहे।
बस्ती के कुश्ती के विजेता प्रतिभागियों

57 किलो भार वर्ग में टीम प्रभारी उ.नि. कोलाहल यादव पुलिस लाइन बस्ती नें प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
79 किलो भार में आरक्षी अभिषेक यादव जनपद बस्ती नें प्रथम स्थान प्राप्त किया |
97 किलो भार में आरक्षी हेमंत यादव जनपद बस्ती नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
महिला वर्ग में 65 किलोग्राम भार में महिला आरक्षण सोनम शुक्ला जनपद बस्ती नें द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
57 किलो भार वर्ग में महिला आरक्षी विद्या निषाद जनपद बस्ती नें प्रथम स्थान प्राप्त किया।