🛑जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

🟥बस्ती 11 सितम्बर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने 10 सितंबर की देर रात कप्तानगंज थाने का औचक निरीक्षण किया |
उन्होंने निरिक्षण के दौरान थाना परिसर कार्यालय आदि का भ्रमण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्था का जायजा लिया |
उन्होंने अपराध रजिस्टर, निरोधात्मक कार्रवाई रजिस्टर,,हिस्ट्री शीट रजिस्टर, सक्रिय अपराधी रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारी,कर्मचारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए |
उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा वह कार्यवाहियों का का निर्वहन सही और पूर्ण तरीके से करें |
उन्होंने बीट आरक्षी गण निर्देशित करती हुई कहा कि वह अपने -अपने क्षेत्र में भ्रमण शील रहकर लोगों के संपर्क में रहे तथा उनकी समस्याओं का उचित निस्तारण करें |

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा क्षेत्राधिकार ह्ररैया शेशमणि उपाध्याय की उपस्थिति में ह्ररैया थाना परिसर में ह्ररैया व परशुराम पुर थाना के विवेचको,अधिकारीगण,कर्मचारी गण का अर्दली रूम किया | जिसमें स्थानीय थाना पर पंजीकृत मुकदमों के विवेचक भी मौजूद रहे |
पुलिस अधीक्षक ने मुकदमों के गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने एवं वादी के हितों को ध्यान रखते हुए मुकदमों में कार्यवाही करने का निर्देश दिया |
उन्होंने इस दौरान उपस्थित विवेचकों से उनकी राय भी ली तथा उन्हें आदेश निर्देश से अवगत कराया |
उन्होंने बीट पुलिस अधिकारियों से मीटिंग कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए |