मथुरा
रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान करेंगे धरने का नेतृत्व

🟥मथुरा -बलदेव- भारतीय किसान यूनियन भानु युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोपाल सिकरवार और एस आई मोहित मलिक बीच हुए मामले को लेकर भाकियू में रोष व्याप्त है। इस प्रकरण को लेकर एक बैठक कैम्प कार्यालय गढ़सौली में हुई। बैठक में राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान एव राष्ट्रीय प्रवक्ता हरेश ठेनुआ ने कहा है कि लोकसेवक को लक्ष्मण रेखा नहीं लांघनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान संगठन के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, बैठक में श्री ठेनुआ ने कहा कि इस प्रकरण को राष्ट्रीय अध्यक्ष भानुप्रताप ने गम्भीरता से लिया है, जिसके बाद निर्णय लिया गया कि किसानों की विभिन्न समस्याओं सहित इस प्रकरण को लेकर 18 अप्रैल से बलदेव में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश महासचिव रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष देवेंद्र पहलवान सहित प्रदेश सचिव जगदीश रावत ने कहा कि बलदेव पुलिस किसानों का अपमान कर रही है, उनको झूंठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है। जबकि पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे तमाम सारे अवैध काम हो रहे हैं वह उसको दिखाई नहीं देते। उन्होंने कहा कि पुलिस बाले भी किसानों के ही बेटे हैं, वे यदि किसानों के साथ ही अत्याचार करेंगे तो लोगों का पुलिस से विश्वास उठ जायेगा। बैठक में कुंतभोज रावत, रामगोपाल सिकरवार, गिर्राज फौजदार, गोपाल सिकरवार, भोला सिकरवार, प्रकाश तोमर, संजय तोमर, बलवीर सिंह तोमर, सौनवीर तोमर, वेदप्रकाश तोमर, शक्ति सिंह अनंतराम देवेश शर्मा, एम एल शर्मा, जय तोमर, अमरीश भरंगर, बच्चू सिंह तोमर, आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय बरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान ने की, संचालन हरेश ठेनुआ ने किया।