✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री खेलो इंडिया के तहत क्षेत्रीय बिधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा जंगल पिपरा में दंगल प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसमे यूपी, बिहार व मद्ध्यप्रदेश के पहलवानों का जोरदार दमखम देखने को मिला। भारी- भीड़ के बीच दंगल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का खिताब मध्य प्रदेश सतना के बाबा नायक ने वही महिला वर्ग में गोरखपुर की सरिता देवी द्वितीय गोरखपुर की अंशिका निषाद ने तृतीय पुरस्कार जीतकर ट्राफी पर कब्जा किया। दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ सांसद कमलेश पासवान एवं क्षेत्रीय बिधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा फीता काटकर किया गया।
पहला मुकाबला शैलेश यादव व सन्नी, के बीच खेला गया, देवरिया के किशन यादव ने अभिषेक बलिया को हराया, नौका के राहुल ने मनीष शिवपुर को हराया, रामाशीष वाराणसी ने इटौवा के रामाशीष को हराया। पहलवानों के दांव पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाते हुए रोमांच भर दी। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद द्वारा विजेता और उपविजेता पहलवानों को अंग वस्त्र के साथ ही नकद पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया वही विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी प्रदान की। इस अवसर पर प्रमुख प्रतिनिधि विश्व विजय निषाद, रामसुधारे पासवान, कर्मवीर सिंह सोलंकी, कमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे।