27 नवम्बर से 3 दिसंबर तक चलाया जाएगा दंपत्ति संपर्क अभियान

✍️डॉ शशि कांत सुमन

🟥मुंगेर। मंगलवार को सिविल सर्जन एवं अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मुंगेर के द्वारा सदर अस्पताल मुंगेर के प्रांगण से दिनांक 27 नवम्बर से 16 दिसंबर तक निर्धारित पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अंतर्गत परिवार नियोजन की जागरूकता फैलाने हेतु सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । ज्ञात हो कि दिनांक 27 नवम्बर से 3 दिसंबर तक दंपत्ति संपर्क अभियान

चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत यह सारथी रथ जिले के प्रत्येक पंचायतों में एवं शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों में घूम घूम कर प्रचार प्रसार करेगा एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं इसके महत्व के बारे में समुदाय को जागरूक किया जाएगा। दंपत्ति संपर्क अभियान के दौरान आशाओं के द्वारा भी घर घर घूम कर परिवार नियोजन के प्रति

समुदाय को जागरूक किया जाएगा एवं बन्ध्याकरण हेतु इछुक लाभार्थी को पंजीकृत किया जाएगा। दिनांक 4 दिसंबर से 16 दिसंबर तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा, जिसके तहत पंजीकृत लाभार्थियों का पुरुष नसबन्दी एवं बन्ध्याकरण किया जाएगा एवं सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में परिवार नियोजन मेला

लगाया जाएगा एवं अन्य परिवार नियोजन की सुविधाएं प्रदान की जाएगा। उक्त कार्यक्रम के दौरान मो फैजान अशरफी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, संजीव कुमार, जिला लेखा प्रबंधक, निखिल राज, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक, डॉ बिंदु, जिला समन्यवयक, संदीप कुमार, जिला शहरी

स्वास्थ्य सलाहकार, कौशल कुमार, पीएसआई इंडिया, योगेश कुमार, परिवार नियोजन परामर्शी एवं अन्य लोग उपस्थित थे।