✍️जी. पी. दुबे
संवाददाता
9721071175

»»» जिले में पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी अवैध गाजे का व्यापार नहीं रुक रहा है |

»»» छोटे-छोटे अवैध गाजा के अभियुक्तों को पकड़ कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा लिया करती है |

🛑बस्ती 23 जुलाई पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश कुमार तथा पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान 1 किलो से ज्यादा के अवैध गाजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया |
पुरानी बस्ती पुलिस थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक कमलेश कुमार तथा पुलिस टीम कठिनाइया पुल पुरैना पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे उसी दौरान अभियुक्त रितेश कुमार पुत्र शारदा प्रसाद निवासी निर्मली कुंड थाना पुरानी बस्ती पुलिस को देख कर छिपकर निकलने की कोशिश करने लगा,शक होने पर पुलिस ने जब उसको रोक कर पूछताछ की और तलाशी लिया तो उसके पास 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ |
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को जेल भेजा |
अभियुक्त रितेश कुमार के ऊपर इसके पहले भी थाना पुरानी बस्ती पर दो मुकदमा पंजीकृत है |