✍️वीरेंद्र सिंह अमेठी

🟥अमेठी के जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद -अमेठी के पदाधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय मोहनगंज तिलोई-अमेठी में बैठक करके पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच (ज्वाइंट फोरम आफ रिस्टोर ओल्ड पेंशन स्कीम /NJCA) के तत्वाधान में किये गये आह्वान भारत बन्द एवं हड़ताल के समर्थन व प्रतिभाग करने हेतु संकल्प लिया।बैठक में जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने 10 अगस्त को राम लीला मैदान नई दिल्ली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु आयोजित पेंशन अधिकार महारैली मे प्रतिभाग करने के लिए और रैली को ऐतिहासिक रैली बनाने के लिए सभी शिक्षकों व पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा पुरानी पेंशन बहाली हेतु अब यह संघर्ष निर्णायक दौर में पहुँच रहा है।हम सब धैर्य से कार्य करते हुए सभी शिक्षकों को जोड़ें,और प्रत्येक संघर्ष में सहयोग प्रदान करें।पुरानी पेंशन बहाल होकर रहेगी। अतुल श्रीवास्तव- जिला एकाउण्टेण्ट ने सभी नव युवक साथियों का क्रान्तिकारी भावनाओं के साथ आह्वान करते हुए शत प्रतिशत की संख्या में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय संयुक्त मंच से जुड़कर आर- पार संघर्ष करने हेतु अनुरोध किया।सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने उक्त प्रस्ताव का समर्थन किया।सभी ब्लाकों में समर्थन पत्र शिक्षकों से भराने हेतु सहयोग करने का एलान किया। श्री राम सोनी ने उपस्थित पदाधिकारियों को बैठक में समय देने के लिए धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों में धीरेन्द्र प्रताप सिंह- जिलाध्यक्ष,श्रीराम सोनी- महामंत्री,अमृता जायसवाल- उपाध्यक्ष,अतुल श्रीवास्तव – एकाउण्टेण्ट,यतीन्द्र मोहन वैश्य- कोषाध्यक्ष,पवन यादव,सुधांशु श्रीवास्तव,अनिल यादव, दिनेश कुमार,रईस फात्मा उपस्थित रहे।