घोसी का उप चुनाव कर्मचारियों के नाराजगी का नतीजा– रूपेश

न्यू पेंशन स्कीम बीजेपी के सत्ता की राह में रोड़ा–मदनमुरारी शुक्ल

🛑न्यू समाचार प्लस गोरखपुर/अवधेश पाण्डेय

🟥गोरखपुर-10 सितंबर आज राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की एक बैठक परिषद के कैम्प कार्यालय पर संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश का कर्मचारी समाज बड़े ही उम्मीद के साथ बीजेपी को सत्ता में लाया था, उसे उम्मीद थे कि भारतीय जनता पार्टी अपनी

 

 

ही गलती को सुधार कर पुरानी पेंशन बहाल करेगी, लेकिन 9 वर्ष सत्ता में बीत जाने के बाद अब कर्मचारी समाज का भाजपा से मोह भंग हो रहा है और घोसी का उपचुनाव इसका उदाहरण है, माननीय प्रधानमंत्री जी के पास अभी भी मौका है कि वह पुरानी पेंशन बहाल कर देश के करोड़ों कर्मचारी और उनके परिवार, रिश्तेदार जिनकी संख्या लगभग 15 करोड़ है उनका समर्थन पुनः प्राप्त करें।
अपर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा की पुरानी पेंशन देश का सबसे गंभीर व ज्वलंत मुद्दा है, हम सभी माननीय मोदी जी के नीतियों के समर्थन करने वाले लोग हैं हमें डर है की एनपीएस कहीं सरकार के सत्ता की राह में रोड ना बन जाए। इसलिए हम सभी माननीय मोदी जी और पूज्य योगी जी निवेदन करना चाहते हैं कि वह समय की नजाकत को भाप कर पुरानी पेंशन बहाल करें कर्मचारी समाज सदैव आपके साथ रहेगा।
संचालन कर रहे वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा की पूज्य योगी जी हम सब के आस्था के प्रतीक हैं अगर वह पुरानी पेंशन बहाल करते हैं तो कर्मचारी समाज प्रांतीय स्तर का कर्मचारी सम्मेलन बुलाकर उनका नागरिक अभिनंदन करेगा।
इस अवसर पर गोविंद जी, वरुण वर्मा बैरागी, इंजीनियर रामसमुझ शर्मा, अशोक पांडेय, श्याम नारायण शुक्ला, कनिष्क गुप्ता, यशवीर श्रीवास्तव, जितेंद्र कुमार, अनूप कुमार, प्रभु दयाल सिन्हा, इजहार अली,पृथ्वी नाथ गुप्ता, जयराम गुप्ता,बंटी श्रीवास्तव, रमेश भारती, राजकुमार, फुलई पासवान, ओंकार नाथ राय राममिलन पासवान, विजय मिश्रा रघुनंदन उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।