🟥देवरिया

पेंशन अधिकार महारैली दिल्ली के रामलीला मैदान में 10 अगस्त को होने वाली महारैली में देवरिया की टीम बुधवार को रवाना हुई।जिसमे विभिन्न संगठनों के लगभग 50 से अधिक कर्मचारी शामिल थे।पुरानी पेंशन योजना यानी ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) के तहत सरकार साल 2004 से पहले कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक निश्चित पेंशन देती थी. यह पेंशन कर्मचारी के रिटायरमेंट के समय उनके वेतन पर आधारित होती थी. इस स्कीम में रिटायर हुए कर्मचारी की मौत के बाद उनके परिजनों को भी पेंशन दी जाती थी परंतु अब पुरानी पेंशन की जगह नई पेंशन योजना लागू की गई है जिसको लेकर कर्मचारी चिंतित है क्यों कि यह शेयर मार्केट पर आधारित है।पुरानी पेंशन की मांग विभिन्न संगठन करते रहे है। उत्तरप्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ( पूर्व माध्यमिक) के मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्र ने कहा कि इस बार लगभग सभी संगठन इस महारैली में पेंशन की लड़ाई में भाग ले रहे है।सरकार को कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए वही प्राथमिक शिक्षक संघ के भाटपार के ब्लॉक अध्यक्ष अवध बिहारी पांडे ने जो साथी इस लड़ाई में भाग लेने दिल्ली जा रहे है उनको बधाई दिए और कहा अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए संगठन तैयार है।
टीम में संजय सिंह,प्रमोद गौतम,वशिष्ठ नारायण चौहान अन्य शामिल रहे ।
जिला अध्यक्ष रामाजी यादव,महामंत्री ज्ञान मिश्र,जिला उपाध्यक्ष बिपिन दुबे ने देवरिया टीम को बधाई एवम शुभकामना दी।