✍️ संसार पाठक

🟥मीरजापुर :- 26 सितम्बर 2022 को 2646 वें दिन अनवरत पौध रोपण के क्रम में शारदीय नवरात्रारम्भ के अवसर पर खेल क्रान्ति अभियान के तहत विकसित किये जा रहे लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , खेल मैदान के गेट के पास पुरातन छात्र परिषद ट्रस्ट,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज, पचोखरा, मीरजापुर के संस्थापक व ब्यास्थापक, पुरातन छात्र, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी के पहल पर पुरातन छात्र भवन का भूमिपूजन विद्यालय के प्रबन्धक व पुरातन छात्र समरजीत सिंह व उपाध्यक्ष, नील रतन सिंह द्वारा फूल अर्पण,अगरबत्ती प्रज्वलन व नारियल फोड़नेे के पश्चात फावड़ा चलाकर करने के साथ गुड़हल के पौध का रोपण किया गया।
पुरातन छात्र भवन के भूमि पूजन के अवसर पर विद्यालय के पुरातन छात्र व शिक्षक विमल कुमार सिंह व उमेश सिंह विद्यालय के शिक्षकगण गुप्तेश सिंह,घन श्याम ,आदित्य जायसवाल,योगेश चन्द्र त्रिपाठी,शौरभ श्रीवास्तव,राम अनुज,सूर्य प्रताप पटेल तथा राम नयन सिंह,विशाल कुमार सिंह, भूतपूर्व छात्र गण, दीप नारायन सिंह,विजय सोनकर व वर्तमान छात्र,छात्राएं एवं खिलाड़ी गण मौजूद रहे।
साथ ही खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव,अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु जी, मा. मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा, ,शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज,पचोखरा,मीरजापुर , जिला सदस्य ,नमामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला पर्यावरणीय समिति, मीरजापुर, तहसील खेल विकास संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से अनवरत प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2646 वें दिन के क्रम मे शारदीय नवरात्रारम्भ के अवसर पर देवी माँ को समर्पित देवी या गुड़हल के पौध का रोपण खेल मैदान के किनारे विद्यालय के प्रबन्धक व पुरातन छात्र समर जीत सिंह,उपाध्यक्ष, नीलरतन सिंह,शिक्षक गण,वर्तमान छात्र ,छात्राओं व भूतपूर्व छात्रों के साथ ग्रीन गुरु जी ने किया।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु जी ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा – भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।