मथुरा
✍️रिपोर्ट सत्येंद्र यादव

🔴मथुरा गोवर्धन– गोवर्धन के बरसाना रोड स्थित पथवारी देवी मंदिर के महंत नंदराम के द्वारा अपने ही मंदिर के पुजारी देवीदास पर 10 लाख रूपए की हेरफेरी कर मंदिर से गायब होने का आरोप लगाने का मामला सामने आया है महंत ने मंदिर के सेवकों के द्वारा दिए जाने वाले गेहूं चावल गौशाला के लिए भूसे और मंदिर के खर्चे के लिए दिए गए पैसों में देवी दास पर हड़पने के भी आरोप लगाए है जिससे मंदिर में रहने वाले साधुओं समेत गौशाला मे गायों पर भुखमरी का संकट गहराने लगा है

मंदिर में रहने वाले साधु ने बताया की देवी दास ने गोवर्धन के ग्रामीण क्षेत्रों के गांव देवसेरस ,मल सराय, मुडसेरश नंद गांव समेत मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले के कई गांव से मंदिर के नाम पर लगभग ₹400000 की ऊगाई की थी जो मंदिर के पुजारी को मंदिर में जमा करनी थी मंदिर में महंत के शिष्य आशीष शर्मा ने बताया के मंदिर की जमीन पर उसके द्वारा बिना अनुमति के मंदिर का अवैध निर्माण कराया जा रहा है जिसके नाम पर वह मंदिर से जुड़े हुए श्रद्धालुओं से मंदिर के नाम पर अवैध उगाई कर लाया है जिसकी जानकारी उसने मंदिर महंत नंदराम दास और संरक्षण गणेश दास को नहीं दी पैसे का हिसाब मांगने पर देवीदास कल सुबह 10:00 बजे मंदिर से गायब है मंदिर के भंडार गृह खाली है गायों का चारा भी समाप्त होने वाला है जिससे मंदिर पर आर्थिक संकट गहरा गया है मंदिर में आने वाले सामान को लेकर भी कर्जदार बार-बार साधुओं को आकर परेशान कर रहे है ।