✍️विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

🟥रुद्रपुर देवरिया।
स्थानीय रामजी सहाय पी0 जी0 कॉलेज में समाजशास्त्रीय परिषद के तत्वावधान में समाजशास्त्र विभाग (परास्नातक) द्वारा समाजशास्त्र के जनक अगस्त कोत की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय परिसर में स्थापित मां सरस्वती जी, संस्थापक बाबू रामजी सहाय एवं समाजशास्त्र के जनक अगस्त कोत के चित्र के पूजन अर्चन से हुई। इस अवसर पर शोध प्रविधि में विचारणीय बिंदु विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य वक्ता बोलते हुए प्रोफेसर अनुराग द्विवेदी, आचार्य

 

 

समाजशास्त्र विभाग, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर ने कहा कि अगस्त कोत वह प्रथम विद्वान थे जिन्होंने समाज के वैज्ञानिक अध्ययन की बात की थी। वह आधुनिक समाज के रचयिता थे जिन्होंने समाज के पुनर्निर्माण की बात की थी। अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि अनुसंधान कार्य में वैधता एवं विश्वसनीयता का होना अत्यंत आवश्यक है। संगोष्ठी के बाद समाजशास्त्रीय परिषद का गठन किया गया जिसमें प्रिया यादव को अध्यक्ष, जानवी मोदनवाल, को उपाध्यक्ष, पूर्णिमा सिंह को मंत्री, निशा सिंह एवं निधि यादव को कोषाध्यक्ष, संध्या मौर्य एवं प्रीति यादव को सांस्कृतिक मंत्री तथा जानवी मोदनवाल को मीडिया प्रभारी के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया। विभाग की ओर से सभी आगंतुकों का औपचारिक स्वागत सहायक आचार्य शीतल मद्धेशिया एवं संचलन संचालन डॉक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने किया।