🟥जहानागंज, अजमगढ़।

✍️रिपोर्टर, अब्दुर्रहीम शेख।

जहानागंज थाना क्षेत्र के महुआ मुरार पुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर वहीं के मेवा गुप्ता पुत्र सुन्दर गुप्ता का पन्द्रह वर्षों से अवैध कब्ज़ा है। पूरी हॉस्पिटल की इमारत पर मेवा गुप्ता का कब्ज़ा है। उसमें गोबर के उपले पाते जाते हैं और साथ साथ अंदर इमारत में उनके टेंट, शिवम् टेंट हाउस के समान भी रखे हुए हैं। इस की जानकारी होने पर प्रहारी मुम्बई न्यूज के रिपोर्ट ने वहां जाकर उसका फोटो लेना चाहा तो मेवा गुप्ता ने अभ्रता की और साथ साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया साथ में यह भी कहा कि जाओ कुछ नहीं होने वाला जिले के अधिकारियों को मैं अपनी जेब में रखता हूं
हॉस्पिटल को बने पंद्रह साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक यहां पर कोई डॉक्टर नही आए। जब स्वास्थ्य विभाग ही बीमार हो तो आम नागरिक कैसे सेहत मंद हो सकता है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है। कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी क्षेत्र की जनता को यहां से सात से आठ किलो मीटर जाना पड़ता है । अगर यह हॉस्पिटल आज वीरान नहीं होता तो इससे यहां के लोगों को फायदा होता।साथ ही अगर संबंधित विभाग सचेत होता तो मेवा गुप्ता का इस पर अवैध कब्ज़ा नहीं होता।