✍️ANA/Indu Prabha

खगड़िया (बिहार)। पीरामल फाउंडेशन, झुंझनू के तत्त्वावधान में विगत पांच वर्षों से ज़िले के हर प्रखंडों में हेल्थ, एजुकेशन और वाटर (ए डी सी) क्षेत्रों में अपने सात वालंटियर्स के सहयोग से कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें, पीरामल फाउंडेशन की गांधी फेलो पद पर कार्यरत छत्तीसगढ़ निवासी सुश्री हारणी ने मीडिया से एक भेंट के दौरान कही। आगे उन्होंने कहा खगड़िया प्रखंड के एजुकेशन में खुशहाल भारत अभियान के तहत तीन से चार वर्ष के बच्चे एक कैटेगरी , चार से पांच वर्ष के बच्चे

 

 

दूसरा तथा पांच से छः वर्ष के बच्चे तीसरे कैटेगरी में आते हैं। इस योजना में बच्चों के प्राथमिक शिक्षा कितना ग्रहण कर पा रहे हैं , इसकी हमलोग मोनाटेरिंग करते हैं और बच्चों के साथ साथ आंगनवाड़ी की सेविकाओं को टीचर मैटेरियल किट्स के सहयोग से बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास के प्रतिशत को कैसे बढ़ाएं ? एच बी एच जेड (हमारे बच्चे हमारी जिम्मेदारी) योजना के तहत शिक्षक, शिक्षिकाओं और माता पिता को भी हमलोग चाइल्ड फ्रेंडली माहौल को सृजन करने की सलाह देते हैं।आगे उन्होंने कहा योजना की शत प्रतिशत सफलता के लिए शिक्षकों और शिक्षिकाओं को पीरामल टीम द्वारा समय समय पर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। मध्य विद्यालय, बछौता में भी योजनाएं चल रही है।