मुफ्त इलाज के लिए मुख्यमंत्री का जताया आभार

🟥विनय कुमार गुप्ता।
🟠रुद्रपुर देवरिया
लखनऊ से लौटते वक्त रुद्रपुर नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चेयरमैन श्रीमती सुधा निगम व उनके प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम की गाड़ी के ट्रेलर से भिड़ंत के बाद घायल अवस्था मे लखनऊ पीजीआई में इलाज चल रहा था जिन्हें सोमवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया घर पहुचने पर उनके शुभचिंतक व पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुशल क्षेम की जानकारी ली डॉक्टरों ने उन्हें बेड रेस्ट करने के लिए कहा है। एक्सीडेंट के दौरान उनकी स्कार्पियो गाड़ी पलट गई थी सूचना के बाद आलाकमान के निर्देश पर तत्काल स्थानीय अयोध्या प्रशासन ने उन्हें लखनऊ भेजने की व्यवस्था की थी और पीजीआई में उन्हें भर्ती करने के साथ ही मुख्यमंत्री के आदेश पर निशुल्क इलाज हुआ है। मुलाकात के दौरान भाजपा के गोरखपुर क्षेत्र उपाध्यक्ष और नव निर्वाचित चेयरमैन के प्रतिनिधि छट्ठेलाल निगम ने बताया कि ईश्वर की कृपा व जनता के दुआओं से हमारा परिवार आज सुरक्षित है हमे कुछ चोट लगी जबकि भतीजे का पैर फैक्चर हुआ है। तात्कालिक उपचार और पीजीआई में एडमिट करने के लिए आदरणीय मुख्यमंत्री जी का मैं सदा ऋणी हु जिन्होंने हमारे जैसे छोटे कार्यकर्ता को नया जीवन दिया।