विनय कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

रुद्रपुर देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गोरखपुर में खाद कारखाना और एम्स के लोकार्पण को लेकर राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक पहुंचने की अपील की।
क्षेत्र के ग्राम सभा श्रीनगर कोल्हुआ, काशीपुर, धरौली, बारीडीह, बाटी सिंह, लंगड़ा बाजार , पकड़ी बाजार की दर्जनों गांव में औपचारिक बैठक करके सभी कार्यकर्ताओं को गोरखपुर के कार्यक्रम में चलने के लिए गांव के लोगों को ले चलने की रणनीति पर विचार किया राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल को विकास के श्रेणी में देश में आस्थान दिलाने का कार्य किया है वर्षो से बंद पड़े खाद कारखाने को शुरू करने की साहस दिखाएं और एम्स जैसे सबसे बड़े स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना करने की बीड़ा उठाया जो आज पूरा हो गया प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता अधिक से अधिक संख्या में चलने की रणवीर बना रही है पार्टी कार्यकर्ता उनको गोरखपुर ले चलने के लिए अपनी ओर से व्यवस्था में जुट गए हैं