✍️डॉ शशि कांत सुमन

 🔴मुंगेर/ टीईटी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राहुल देव सिंह एवं उपाध्यक्ष विकास कुमार यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संग्रामपुर प्रखण्ड में सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में संचालित अति महत्वाकांक्षी पी•एम•पोषण योजना में भ्रष्टाचार एवं लूट खसोट चरम पर है। जिससे प्रखण्ड के बहुतेरे प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक आक्रोशित एवं उद्वेलित है। टीईटी शिक्षक संघ इसके खिलाफ निर्णायक लङाई लङने के लिए प्रतिबद्ध है।
टीईटी शिक्षक संघ मुंगेर जिला इकाई के जिला कार्यकारणी सदस्य पीङीत शिक्षक संजन कुमार मध्य विद्यालय, मकनपुर ने बताया कि संग्रामपुर एमडीएम बीआरपी विभा कुमारी अपने पति के साथ विद्यालयों का निरीक्षण करती है जो पूर्णरूपेण अवैध है। साथ ही एमडीएम बीआरपी विभा कुमारी द्वारा प्राईमरी से लेकर मध्य विद्यालय को एक मुश्त राशी तय कर दिया गया है। जिसकी उगाही वेंडर सुधांशु कुमार जो की एक शिक्षक है उसके द्वारा किया जाता है। इस बाबत जब एमडीएम बीआरपी पति से अवैध उगाही के सन्दर्भ में दुरभाष पर बात किया तो उनके पति ने बताया की महीने का इतना राशी तय है वो तो देना ही पङेगा जिसका की साक्ष्य के रूप में काल रिकार्डिंग उपलब्ध है।
जब इस भ्रष्टाचार की सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,संग्रामपुर को दिया गया तो एमडीएम बीआरपी विभा कुमारी ने आवेशित हो दुर्भावना से ग्रसित होकर संजन कुमार, मध्य विद्यालय मकननपुर को स्पष्टीकरण निर्गत कर दिया।
जिला महासचिव प्रभाकर भारती एवं जिला संयोजक राकेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से बताया की टीईटी शिक्षक संघ शीघ्रताशीघ्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह एवं निदेशक, पी•एम• पोषण योजना,पटना से मिलकर भ्रष्टाचार में शामिल अवैध उगाही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु कृत संकल्पित है।