✍️मक़सूद अहमद भोपतपुरी की रिपोर्ट

🔴भाटपार रानी,देवरिया।क्षेत्र के आईबीएस इण्टर कॉलेज पिपरा बघेल में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।इस मौके पर छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने योग कर शरीर को स्वस्थ रखने का शपथ लिया।इस दौरान प्रधानाचार्या श्रीमती रम्भा श्रीवास्तव ने कहा कि योग से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है।इसे जींवन का नियमित हिस्सा बनाना चाहिए।सुजीत सिंह बघेल ने कहा कि योग हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है।मिश्रा कोचिंग के संचालक दुर्गेश मिश्र ने कहा कि योग तन और मन दोनों को स्वस्थ रखता है।यहां मुख्य रूप से शिक्षक वीरेंद्र राय, राजेंद्र प्रसाद मौर्य,सुगम्बर सिंह,अजित सिंह,साबिर अली,सान्या सिंह,
बच्चों के नाम राजेश कुशवाहा,शनि पाठक,मनु कुशवाहा,धनु मद्धेशिया,बादल कुशवाहा,शिवांगी सिंह,सिमरन सिंह,ख़ुशी सिंह,संध्या कुशवाहा,मारिया खातून,खुशबु कुशवाहा आदि मौजूद रहे।