✍️सरताज आलम अंसारी की रिपोर्ट

🔴जिला बस्ती के विक्रमजोत ब्लॉक अंतर्गत मलावली गोसाईगंज पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री रामप्रसाद चौधरी को नेशनल हाईवे पर नेताजी के बहुत ही करीबी दिलों जान से चाहने वाले शिवा प्रताप वर्मा के द्वारा नेशनल हाईवे पर सैकड़ो साथियों के साथ फूल मालाओं से किया गया जोरदार स्वागत ।
सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने भाजपा की दोहरी नीतियों पर जमकर निशाना साधा
राम प्रसाद चौधरी ने कहा की भाजपा सरकार ने कहा था कि दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे और 10 वर्ष हो गया। 20 करोड लोगों को तो रोजगार नहीं मिला लेकिन 20 करोड़ रोजगार में से दो लोगों को रोजगार मिल गया इस देश में केवल अडानी और अंबानी को रोजगार मिला

और युवाओं को रोजगार नहीं मिला। बिहार सरकार की चर्चा करते हुए कहा केवल 45 दिन में 125000 युवाअध्यापक बने ना कहीं पर्चा लीकहुआ ना कहीं पर्चा आउट हुआ सभी युवाओं को नियुक्ति पत्र दे दिया। नियत साफ होनी चाहिए। धन्य है वहां भारतीय जनता पार्टी के लोग विरोध कर रहे थे आंदोलन चला रहे थे कि दूसरे प्रदेश की नियुक्ति यहां न हो लगातार 15 दिनों तक वहां आंदोलन चला लेकिन धन्य है जहां अच्छे लड़के लड़कियां बहने थी 25 से 40000 इस प्रदेश के लोग नौकरी पाने का काम किये है। नियत साफ होनी चाहिए।

कह दिया भ्रष्टाचार खत्म हो गया कह देने से भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। आप चले जाओ तहसील में आप चले जाओ थाने मे उत्तर प्रदेश के किसी भी दफ्तर में चले जाओ सब जगह पैसा लग रहा है बिना पैसे का कोई काम होने वाला नहीं है।

तहसील में कुछ अंगोछा लेकर घूम रहे हैं जगह-जगह तहसील के गेट पर मिल जाएंगे थाने में मिल जाएंगे उनकी उनकी जेब में जाएगा तो छोटा-मोटा काम आपका कर देंगे । कहां भ्रष्टाचार खत्म हुआ नोटबंदी हुई कहा कि काला धन वापस आएगा काला धन कहां वापस आया ।

काला धन आया नहीं बोल काला धन सफेद हुआ ।
मोदी जी और योगी जी कहते हैं पिछडे समाज के हैं।
पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने केंद्र व राज्य की सरकार पर निशाना सदा
हम कहते हैं कि हम पैदाइशी पिछले समाज के हैं और आप कागजी पिछडे समाज के है।

हम लोग को तो बीपी मंडल साहब ने पिछले समाज में शामिल किया था आप बताइए आप कैसे पिछडे समाज से आते है। राम प्रसाद चौधरी राज्य की सरकार तंज कसते हुए कहा कि आप कहते हैं हम किस के पैसे आप 5 साल में किसानों का गन्ना मूल सिर्फ ₹35 बढ़ाया और पूर्व में आदरणीय अखिलेश जी 5 साल की कार्यकाल में किसानों का गन्ना मूल्य₹85 बढ़ाएं कौन किसान के विषय में सोचता है या स्पष्ट नजर आता है।

बाबा जी कहते हैं की किसान की आय दोगुनी हो गई हम कहते हैं किसान की आज दो गुनी नहीं बल्कि लागत दोगुनी हुई हैं।
किसान भाइयों से प्रार्थना करेंगे अनुरोध करेंगे कि आने वाले समय में जब फैसला लेने का मौका मिले तो आपका फैसला श्री अखिलेश यादव जी के पक्ष में समाजवादी पार्टी के पक्ष में साइकिल निशान पर हो ।

पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में आयोजक प्रमोद कुमार यादव ( जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग,) शिव बालक बर्मा( विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग) मुख्य कार्यकर्ता _शिव प्रताप वर्मा, संजय गौतम, अरविंद यादव, रानू सिंह,

अशोक सिंह, सीताराम चौहान, आर डी निषाद, विनोद कुमार निषाद, सुरेश वर्मा, प्रभाकर वर्मा, सरोज यादव, अखिलेश यादव, मनीष यादव, दुर्गा यादव, इंद्रजीत वर्मा, ज्ञानचंद यादव, सुनील चौहान, सत्यम सोनी रवि प्रकाश शुक्ला, तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।