✍️वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट

🟥अमेठी प्रशासन
तिलोई /अमेठी

तहसील दिवस में आज पिंटू माही मनोज कुमार व जगन्नाथ गौतम ने जिलाधिकारी अमेठी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार खबर मोहनगंज में जायस बहादुरपुर रोड पर अनुसूचित जाति एवं विकास निगम लिमिटेड उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कुछ साल पूर्व अनुसूचित जाति के लोगों को सरकारी दुकान आवंटित की गई थी जिसमें पिंटू माही के पिताजी के नाम जगन्नाथ व अन्य 20 लोगों के नाम दुकानें आवंटित हुई थी वहीं पर वर्तमान में इस मार्केट से आज दुकानों को तोड़कर दूसरी

 

 

जगह नया निर्माण कर लिया गया है इन नवनिर्मित दुकानों पर कब्जा समाज कल्याण अधिकारी व तहसील प्रशासन की मिली भगत से कर लिया गया है वहीं पर जब पिंटू माही ने समाज कल्याण अधिकारी को प्रवीणकुमार गौतम से अपनी जर्जर दुकान के निर्माण हेतु प्रार्थना पत्र दिया तो सभी अधिकारी उन्हें गुमराह करने लगी और उनसे दुकान नवनिर्मित करने की संबंध में कुछ रुपए भी मांगे पिंटू ने हालांकि उन लोगों को मांगे गए रुपए दे दिए उसके बावजूद भी उनको दुकान निर्माण का परमिशन नहीं दिया गया वहीं जब इस मामले की जांच मुख्य विकास अधिकारी अमेठी के पास पहुंची तो उन्होंने जांच के लिए समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज श्रीवास्तव को भेजा जांच में नलिन राज नेअवैध कब्जा धारकों से दस्तावेज मांगे लेकिन कोई दस्तावेज नहीं दे पाया वहीं पर दो दिन पूर्व भेलाई कला निवासी विनोद विक्रम के द्वारा जगन्नाथ की दुकान पर शटर लगवाने का काम किया जा रहा था इस संबंध में सूचना देने पर अधिकारियों ने रोक लगाई और इस संबंध में प्रदीप कुमार उर्फ पिंटू माही ने शिकायत कर अपनी जान मन की सुरक्षा की गुहार लगाई है और उन्होंने शिकायत पत्र में यह लिखा है कि अवैध कब्जा धारकों और प्रवीण कुमार गौतम के द्वारा मुझे डराने धमकाने का काम किया जा रहा है और मैं अपनी हक के लिए अपनी दुकान के लड़ाई लड़ रहा हूं इसलिए मुझे रास्ते से हटाने का प्रयास किया जा रहा है यदि मेरे साथ कोई अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार अवैध कब्जा धारकों और सहायक समाज विकास कल्याण अधिकारी प्रवीण गौतम होंगे
अब देखना अमेठी प्रशासन क्या इस मामले पर लेते हैं संज्ञान या देवरिया जैसे कांड का करेंगे इंतजार।