🔴वाराणसी

राजातालाब । स्थानीय क्षेत्र मे स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 इलाहाबाद( प्रयागराज) सर्विस रोड के पास से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने पास्को एक्ट मे वंछित तिलकधारी(23) पुत्र सेवालाल निवासी ग्राम नोनरा थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के समय माननीय सर्वोच्च न्यायालय व राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पुलिस द्वारा पालन किया गया । उक्त अभियुक्त के खिलाफ थाना राजा तालाब में 363 366 376 भारतीय दंड संहिता व 5/6 पस्को एक्ट के तहत मुक़दमा पंजीकृत है।
गिरफ्तार करने में राजातालाब चौकी प्रभारी नंदलाल कुशवाहा कांस्टेबल ओमनारायण यादव