🛑रंजीत कुमार विधार्थी

🟥मुंगेर: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र छात्राएं डिप्रेशन में आकर अमूमन कोई खतरनाक कदम उठा लेते है ,जो सही नहीं है। इसका एक उदाहरण मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में भी देखने को मिला। जहां एक युवती पारा मेडिकल की परीक्षा में असफल हुई तो कमरा बंद कर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के संबंध में मृतक युवती के परिजनों ने बताया कि बेगूसराय जिले के साहबपुर कमाल थाना क्षेत्र अंतर्गत सब्दलपुर के रहने वाले धर्मेंद्र यादव की 21 वर्षीय पुत्री के क्यूरी कुमारी मुंगेर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बासुदेवपुर ओपी अंतर्गत माधोपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पिता ने उसे किराए का मकान माधोपुर में दिलवाया था।परिजनों ने बताया कि पूर्व में वह पारा मेडिकल की परीक्षा में असफल हुई थी तथा 2 दिन पूर्व 25 जुलाई को सीजीएल का परीक्षा भागलपुर में दी थी जिसमें भी उसका रिजल्ट खराब हुआ था और परीक्षा में असफल हो गई थी। इस कारण वह तनाव में रहती थी। इस संबंध में कई बार टेलीफोन पर उसे समझाया भी गया था ।लेकिन वह अंदर ही अंदर शायद घुटन महसूस कर रही थी इसलिए शायद उन्होंने आत्महत्या कर ली।बताते चलें कि 21 वर्षीय क्यूरी कुमारी माधोपुर में किराए के मकान में रहती थी और शनिवार की देर शाम अपने कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर पंखे के सहारे दुपट्टा से गला बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि मकान मालिक ने देखा और शोर मचाया।हम लोगों ने तुरंत बासुदेवपुर थाना को सूचना दिया और थाना की पुलिस ने शव को पंखे से उतारा।हम लोगों से सदर अस्पताल इलाज के लिए लाए। सदर अस्पताल पहुंचने पर आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ रोशन ने युवती को मृत घोषित कर दिया । तीन भाई एवं दो बहन थी। तीन बड़े भाई का नाम रामकृपाल यादव, मंझले भाई का नाम कैलाश प्रसाद एवं नवीन यादव छोटी बहन का नाम सोनी कुमारी है।

———–

बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में कोतवाली थाना अध्यक्ष डीके पांडे ने कहा कि युवती का शव पंखे में लटका हुआ मिला था।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है रविवार की सुबह पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले की जांच की जा रही है।