रोहनिया वाराणसी/-स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मंडाव दलित बस्ती में गाँव के हौसला बुलन्द दर्जनों मनबढो ने नगर निगम कर्मी के घर पर चढ़कर धावा बोलने के साथ चाहरदीवारी गिराने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गाँव निवासी पाँचू पुत्र स्वर्गीय दशरथ के घर पर शनिवार को गाँव के शसमी,बिंदु,पप्पू,दिनेश,बच्चेलाल,अन्नू,किरण,सीमा सहित अन्य लोग आकर पानी विवाद के बाबत गाली गलौज मारपीट करने के साथ साथ चाहरदीवारी गिरा दी उक्त घटना की जानकारी पीड़ित की पत्नी ने अपने पति पाँचू राम को दी जिस पर वह वाराणसी नगर निगम से डायल 112 पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुँच शांति ब्यवस्था कायम करते हुए थाने पर जाकर सूचना देने की बात कही।पीड़ित पाँचू ने काम से घर आकर घटना के बाबत जानकारी ली और परिवार के साथ रोहनिया थाना पहुँच प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई।पीड़ित का आरोप रहा कि काफी पहले से ही उसके भूमि में सरकारी हैंडपंप लगा था पूर्व ग्राम प्रधान को जानकारी देते हुए उनके मौजूदगी में हमने अपने परिवार को सुरक्षित रखने के दृष्टिकोण से घर के चारो तरफ चाहरदीवारी का निर्माण कराया था गत एक माह पूर्व मेरी शादी हुई है और घर पर मेरी पत्नी व मेरी बूढ़ी मां के साथ मैं ही रहता हूँ हमे काम पर जाने के बाद पत्नी व मा सुरक्षित रहे इसी लिये हमने चाहरदीवारी का निर्माण करवा लिया और हैंडपंप को बाहर करवाने के लिए वर्तमान ग्राम प्रधान प्रकाश गौंड से भी बोला उसके बाद भी लोग घर पर चढ़कर मारपीट गाली गलौज करते हुए चाहरदीवारी गिराने का काम किये हैं,जिसकी शिकायत ने रोहनिया पुलिस से प्रार्थना पत्र देकर की है।गत एक माह पूर्व से उक्त लोगो द्वारा हमे प्रताड़ित किया जा रहा है साथ ही पुलिसिया कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है जिससे हमारा परिवार डरा सहमा हुआ है।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक रोहनिया विमल कुमार मिश्रा का कहना रहा कि अभी मैं एक दिन पूर्व ही यहाँ का पदभार ग्रहण किया हूँ उक्त मामले को मैं सम्बंधित हल्का प्रभारी से दिखवाकर समस्या समाधान करवा दूँगा।

( वाराणसी से अश्विनी कुमार चौहान )