🛑मिर्ज़ापुर /नारायणपुर – ग्राम सभा भोरमार माफी में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी छोटे-छोटे बच्चों के आयोजन द्वारा बाल ज्योति काली पूजा के रूप में पाठक निवास भोरमार माफी के प्रांगण में स्वनिर्मित महाकाली रुप का प्रतिमा स्थापित किया गया आपको बताते चले की यह काली पूजन विगत 5 वर्षों से चला आ रहा है जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे मौसम, विवेक, प्रतीक, अश्वनी, नीरज, आर्यन व राघव यह मिलकर के आपस में पूजन का कार्यक्रम रखते हैं मूर्ति का निर्माण स्वयं 15 दिन पूर्व से प्रारंभ करते हैं और भव्य पंडाल का निर्माण भी इन्हीं के द्वारा किया जाता है आयोजन में आर्थिक सहयोग इष्ट मित्र व पाठक निवास के तरफ से कर दिया जाता है बच्चों ने बताया कि हमारी दीपावली पर विशेष श्रद्धा और उत्साह रहता है कि हम दीपावली को एक अच्छे आयोजन के रूप में मनाए जिस कारण काली पूजा का हम लोग आयोजन करते आ रहे हैं इस वर्ष काली पूजा के शुभ अवसर पर हम लोगों ने 25 नवंबर 2022 दिन मंगलवार को रात्रि में सायं कालीन आरती के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में बिरहा का भी कार्यक्रम रखा है जिसमें हम सभी बड़े श्रेष्ठ जनों का आशीर्वाद और सहयोग की अपेक्षा करते हैं।