🟥विनय कुमार

🟠रुद्रपुर देवरिया। पंडित दीन दयाल उपाध्याय एक दिवसीय पशु आरोग्य मेला का आयोजन विकास खंड गौरी बाजार के ग्राम देवतहा में पशुपालन विभाग के द्वारा लगाया गया। जिसमे 315 पशुओं का उपचार एवम दवा वितरित किया गया। इस मेले के मुख्य अतिथि श्री नागेन्द्र यादव जी पूर्व प्रधान के द्वारा गौ पूजन एवम फीता काटकर मेले का सुभारंभ किया और उन्होंने बताया कि पशुपालन अगर सही तरीके से किया जाए तो अच्छी आय की जा सकती है और सरकार की योजनाओं को लेने और पशु पालने की सलाह दी। पशु चिकित्साधिकारी डा. सतीश कुमार जी द्वारा पशुओं की परीक्षण उपरांत उपचार किया गया और उन्होंने बीमारी और उसके बचाव के बारे में बताया। पशुओं में बांझपन की समस्या और बचाव के बारे में बताया गया। पशुधन प्रसार अधिकारी श्री राम आशीष यादव द्वारा पशुपालन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमे पशु क्रेडिट कार्ड का लाभ उठाकर पशु पालने की सलाह दी गई, और वर्गीकृत वीर्य के इस्तेमाल की सलाह दी गई। पशुधन प्रसार अधिकारी श्री मनीष कुमार द्वारा कृत्रिम गर्भाधान का कार्य किया गया व प्रचार प्रसार किया गया। इस अवसर पे पैरावेट श्री कमलेश राय, श्री विक्रम यादव, श्री कृष्ण मुरारी, श्री अभय सिंह और श्री राम मुनि निषाद जी का विशेष सहयोग रहा।