🛑निशिकांत तिवारी

⭕देवरिया
पशु चिकित्सालय बैतालपुर द्वारा ग्राम सभा अंवरा चौरी में पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में लम्पी रोग के रोकथाम हेतु 100 पशुओं का टीकाकरण कार्य किया गया। ग्राम वासियों को लम्पी वायरस से बचाव हेतु साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। पशु चिकित्साधिकारी डॉ. दिग्विजय यादव ने बताया कि यह रोग चेचक का ही प्रारूप है,जो मच्छर, मक्खी व किलनी द्वारा फैलता है।बीमार पशु को स्वस्थ पशु से अलग रखने पर लम्पी रोग के फैलने से बचा जा सकता है।अब तक 1900 पशुओं को लम्पी का टीका लगाया जा चुका है।पैरावेट रजनीश यादव, सुनील कुमार, महेंद्र यादव, रामरतन भारती,धर्मेंद्र यादव व सुवाष चन्द्र ने टीकाकरण कार्य में सहयोग किया ।