✍️रिपोर्ट नरेश सैनी

🟥मथुरा। जनपद में पशुपालन विभाग में तैनात ड्राइवर राजवीर सिंह के आकस्मिक निधन से परिवार में कोहराम मच गया, मौत की खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई। देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी ग्राम में चारों ओर सन्नाटा पसर गया। जनपद के ग्राम आझई खुर्द निवासी राजवीर सिंह पुत्र विजय सिंह 3 सितंबर को अचानक चलते चलते गिर पड़े,‌ जैसे ही राहगीरों ने देखा देरी ना करते हुए आनन फानन में उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाईयों के आने के बाद दूसरे दिन अंतिम संस्कार किया गया।
मिली प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक राजवीर सिंह को पशुपालन विभाग में सोलह साल कार्य करते हो गए जो कि अपने पीछे परिवार में एक पत्नी व तीन पुत्र छोड़ गए हैं। राजवीर सिंह प्रत्येक क्षेत्र में सामाजिक विचारधारा के साथ मिलनसार स्वभाव के धनी थे इनकी मृतक की खबर को जिसने भी सुना आहत हुआ हर किसी ने उनके व्यवहार की प्रशंसा की।
देश में आकस्मिक निधन की घटनाएं देश में बढती जा रही है।