*पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी जयप्रकाश निषाद*

*प्रत्येक गांव में लगेगा 1000 वृक्ष डीएफ ओ*

✍️विनय कुमार गुप्ता।

🟥रुद्रपुर देवरिया। रुद्रपुर बाईपास मार्ग पर दुग्धेश्वर मन्दिर के समीप मंगलवार को क्षेत्रीय बिधायक जयप्रकाश निषाद ने वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान ने भी वृक्ष लगाया। क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश निषाद ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है सरकार ने वृक्षारोपण को गांव गांव और शहर शहर में बड़े पैमाने पर करने का संकल्प लिया है। हम लोगों को भी पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने के लिए वृक्ष लगाना चाहिए जिससे हमारा पर्यावरण शुद्ध रह सके हमे शुद्ध हवा मिल सके। श्री निषाद ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में वृक्षारोपण किया जाएगा उन्हें सुरक्षित बनाए रखने के लिए ट्रीगार्ड भी लगेगा। ब्लॉक प्रमुख श्रीमती उषा पासवान ने कहा कि वृक्षारोपण में आम लोगों की सहभागिता जरूरी है जनता को भी वृक्षों की देखभाल करनी चाहिए जिससे उन्हें शुद्ध हवा मिल सके। डीएफओ जगदीश आर्य ने कहा कि शासन द्वारा वृक्षारोपण का बड़े पैमाने पर लक्ष्य रखा गया है रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में एक हजार बृक्ष लगाने का लक्ष्य है उन्होंने कहा कि रुद्रपुर बाईपास मार्ग के किनारे 450 वृक्ष लगाए जाएंगे। इस अवसर पर जनार्दन राव राम सुधारे पासवान, राजीव गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राम संतोष शुक्ला, क्षेत्रीय वन अधिकारी अनुज कुमार, अभिषेक राय अरविंद सिंह उपस्थित रहे।