अपने अपने शादी के सालगिरह पर हर वर्ष पौधारोपण कर पर्यावरण को दे गिप्ट – पर्यावरणविद अनिल सिंह

🟥वाराणसी-बन प्रभाग रामनगर कार्यालय के कैम्पस मे ध्वनिप्रदूषण बायु प्रदूषण से पर्यावरण को कैसे सुरक्षित रखा जाय।प्लास्टिक मुक्ति अभियान को कैसे गति दी जाय इस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कालिका सिहं ने फैक्ट्रियो से निकलने वाले कार्बन को कैसे रोका जाय जिससे प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डी एफ ओ रामनगर बनप्रभाग दिनेश सिह प्रदूषण के प्रकार और उनके रोकथाम के उपाय पर बृहद रूप से प्रकाश डालते हुए सभी से अपील किया कि हम सभी को इसके लिए आगे आकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ।संचालन एवं संयोजन सृजन सामाजिक बिकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिहं ने सभी को अपने अपने जन्म दिन एवं शादी की शालगिरह पर प्रति बर्ष पौध रोपण कर उसे सुरक्षित एवं संरक्षित कर प्रदूषण से मुक्त करने का संकल्प दिलाया। राम सिहं ने भी प्रदूषण मुक्ति पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर बन बिभाग के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं क्षात्रों ने भी भाग लिया ।