अनुज प्रताप सिंह की रिपोर्ट अमावा(रायबरेली)मिल एरिया थाना क्षेत्र के हरियावा गांव में बबूल के पेड़ के विवाद को लेकर दबंगो ने पूर्व प्रधान व उसके परिजनों को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया।इस मारपीट की घटना में 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी लाया गया।जहाँ हालात गम्भीर होने पर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया । घटना शनिवार की शाम लगभग 4:00 बजे के आसपास की है ।जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के हरियावां गांव निवासी पूर्व प्रधान रामचंद्र पुत्र नन्हाराम के घर के पास बबूल का पेड़ है।आज इसी बबूल के पेड़ को विपक्षी पक्ष काटने लगा।पूर्व ग्राम प्रधान राम चन्द्र द्वारा मना करने पर विवाद बढ़ गया।और एक पक्ष से राम अभिलाख पुत्र शीतला दीन प्रदीप कुमार उर्फ गुल्ले पुत्र राम अभिलाख राहुल सुनील पुत्र गढ़ रामअभिलाख रामखेलावन पुत्र शीतला दीन निवासी पुरे जमादार मजरे कोटवार मऊ थाना फुरसतगंज अमेठी पुत्ती लाल पुत्र राजेंद्र निवासी पूरे कैथन मजरे हरियावां आदि ने लाठी डंडे से हमला बोल दिया। जिसमे रामचंद्र पुत्र नन्हाराम ,राम सजीवन पुत्र नन्हाराम, ममता यादव पति दिलीप, गीता देवी पत्नी राम सजीवन ,प्रीति पुत्री गंगा प्रसाद, सावित्री पत्नी बाबूलाल आदि घायल हो गई। पुलिस द्वारा मौके पर पहुचकर घायलों को सीएचसी पहुचाया।जहा 4 लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थाना अध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी ने बताया मामला जानकारी में है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।