29 जनवरी को भारत मंडपम में आयोजित किए जाएंगे परीक्षा पर चर्चा

🛑अमरनाथ गुप्ता
⭕जमालपुर( मुंगेर )। आगामी 29 जनवरी को देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भारतवर्ष के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के साथ आयोजित किए जाने

वाले बहुत प्रशिक्षित कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या संतोष चौधरी एवं संचालन कला शिक्षिका

ज्योति प्रसाद ने किया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के मौके पर आयोजित इस चित्रकार का प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय जमालपुर सहित एनसी घोष बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दयानंद कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कृत बालिका माध्यमिक विद्यालय, संत माइकल स्कूल एवं पूर्व रेलवे इंटर महाविद्यालय के छात्र छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आरंभ में प्राचार्या संतोष चौधरी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पहले चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम का यह 7 वां संस्करण है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विभिन्न हिस्सों से आए छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से परीक्षा को लेकर बातचीत करते हैं।

इस दौरान पीएम मोदी परीक्षा के समय तनाव मुक्त रहने के टिप्स के साथ कुछ गुरु मंत्र देते हैं। उप प्राचार्य पवन कुमार महतो ने राष्ट्र के लिए नेताजी का योगदान विषय पर चर्चा करते हुए प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को देशप्रेम को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय जमालपुर में भी चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पेंटिंग प्रतियोगिता का विषय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिखित

पुस्तक पर आधारित ‘परीक्षा योद्धा’ बनना है। इस पहल के पीछे का उद्देश्य छात्रों के बीच रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करना है। शिक्षा मंत्रालय केंद्रीय विद्यालय स्कूलों में अन्य विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन करेगा। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कला शिक्षक अभिमन्यु कुमार, रविन्द्र नाथ टैगोर एवं अशोक कुमार सिंह मौजूद थे।