संत कबीर नगर / पौली ब्लॉक क्षेत्र में श्रावण शुक्लपक्ष पंचमी पर नाग देव की पूजा अर्चना कर संसार में व्याप्त विष रूपी बुराइयों का असर कम करने की भगवान भोले नाथ से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए गए। और सुबह से नागदेव का पूजन अर्चन किया गया।

इस त्योहार को लेकर सुबह से ही उत्साह का माहौल रहा। खासकर बच्चे गुड़िया पीटने के लिए बेर की लकड़ी का डंडा सजा कर तालाबो पर गुड़िया पीटने में उत्साहित दिखे।इस अवसर जगह- जगह कुश्ती कब्बडी का आयोजन किया गया था। तो कहीं महिलाएं कजरी गीत गाकर झूला झूलते दिखीं। सन्त कबीर विज्ञान आश्रम पचरा में आश्रम के महन्थ बाबा सुकृत दास द्वारा भजन सत्संग का आयोजन किया गया। जहाँ पर श्रदालु भक्त गण कबीर साहब के भजनों का आनन्द उठाया। इस मौके पर ग्राम प्रधान रमेश यादव,सर्बेशयादव,जोखू यादव, श्रीकांत, रामाकांत यादव, महेंद्र यादव, राहुल अग्रहरी, ओमप्रकाश जयसवाल, डा0 राम नवल त्रिपाठी, निखलेश मणि त्रिपाठी ,गुलाब चन्द, रवि कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।